Gujarat Darshan Samachar
બ્રેકીંગ ન્યુઝ
Uncategorized

नोएडा: इंटरनेशनल जालसाजी गिरोह का भंडाफोड़, पार लगा चुके हैं 200 करोड़।

नोएडा: इंटरनेशनल जालसाजी गिरोह का भंडाफोड़, पार लगा चुके हैं 200 करोड़।

STF को जानकारी मिली थी कि नोएडा में बैठ कर करीब आधा दर्जन देशों में ठगी का नेटवर्क चलाया जा रहा है।इस जानकारी पर STF सेक्टर 59 B ब्लॉक में छापेमारी की,तो यहां पर ठगी का बड़े लेवल पर कारोबार चलता पाया. आरोपियों ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर।
नोएडा: यूपी STF ने इंटरनेशनल जलसाजों को नोएडा के सेक्टर 59 से गिरफ्तार किया है।पकड़े गए।आरोपी विदेशी लोगों के लैपटॉप और कंप्यूटर टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर उनके बैंक खातों से रकम निकाल लिया करते थे।UPSTF द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक STF को जानकारी मिली थी। कि नोएडा में बैठ कर करीब आधा दर्जन देशों में ठगी का नेटवर्क चलाया जा रहा है।इस जानकारी पर STF सेक्टर 59 B ब्लॉक में छापेमारी की,तो यहां पर ठगी का बड़े लेवल पर कारोबार चलता पाया।आरोपियों ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर स्थापित किया हुआ था।और विदेशी लोगों को टेक्निकल सपोर्ट देने के नाम पर ठगी के कारोबार को अंजाम दे रहे थे।STF ने आरोपियों के बैंक खातों की जांच की उनमें 170 करोड़ मिले और कई करोड़ की प्रॉपर्टी इस पैसे से खरीदने के सबूत मिले है।

नई दिल्ली से करिश्मा मण्डल

Related posts

10 Predictions About the Future of Photography

NewsReach Admin

Tex Perkins On How To Get Into Live Music & More

NewsReach Admin

UPS Will Use VR Headsets To Train Student Drivers To Avoid Traffic

NewsReach Admin

Leave a Comment

टॉप न्यूज़