दिल्ली सीएम केजरीवाल जी का पीएम मोदी जी पर पलटवार, बताया कौन बांट रहा फ्री की रेवड़ी।
भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है।पीएम मोदी ने शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा था।कि चुनाव से पहले सरकारों द्वारा ‘फ्री की रेवड़ी’ बांटी जा रही है।
#नई दिल्ली:भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग जारी है।पीएम मोदी ने शनिवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा था।कि चुनाव से पहले सरकारों द्वारा ‘फ्री की रेवड़ी’ बांटी जा रही है।इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।उन्होंने कहा कि मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं। कि केजरीवाल फ्री रेवड़ी बांट रहा है।मुझे भद्दी-भद्दी गाली दी जा रही है।मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है।देश के लोगों से पूछना चाहता हूं। कि मैं क्या गलत कर रहा हूं। गरीब और अमीर क्लास के बच्चों को शानदार एवं फ्री शिक्षा दे रहा हूं।लोग बताएं कि क्या मैं रेवड़ी बांट रहा हूं। या देश की नींव रख रहा हूं?दिल्ली के सरकारी स्कूल में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं।
नई दिल्ली से करिश्मा मंडल